: College | Result


Online Application form for viewing A/B


परीक्षा (सत्र 2018-19) की उत्तर पुस्तिका के अवलोकन हेतु आवश्यक निर्देश


  1. Last date of filling up of online application form for viewing Answer Booklet is 31.07.2019
  2. उत्तर पुस्तिका अवलोकन (Viewing of Answer Book) हेतु नियम एवं निर्देषों का भली-भाति अध्ययन कर अपना आवेदन करते समय सावधानी पूर्वक सभी वांछित सूचनाओं की पूर्ति करें। आवेदन होने के उपरान्त किसी भी प्रकार का परिवर्तन स्वीकार्य नहीं होगा।
  3. आवेदक को विश्वविद्यालय नियमानुसार उत्तरपुस्तिका के निरीक्षण/छायाप्रति प्राप्त करने हेतु निर्धारित शुल्क स्नातक पाठ्यक्रम के लिए रू0 300/-प्रति उत्तर पुस्तिका एवं परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए रू0 500/-प्रति उत्तर पुस्तिका देय होगा।
  4. परीक्षार्थी के परीक्षाफल घोषित होने की तिथि के उपरान्त इस सत्र (2017-18)के लिए 60 दिन तथा आगामी सत्र से 45 दिन के भीतर तक आनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। निर्धारित अवधि के उपरान्त आवेदन किया जाना सम्भव नहीं होगा।
  5. अगली स्क्रीन में अभ्यर्थियों को निर्धारित स्थान पर अपनी कक्षा व अनुक्रमांक को भरने के उपरान्त उनको मुख्य परीक्षा का पूर्ण विवरण स्क्रीन पर स्वतः दर्शित होगा।
  6. एक से अधिक प्रश्नपत्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन हेतु प्रश्नपत्रवारअलग-अलग शुल्क एवं विवरण के साथ आवेदन करना आवश्यक होगा।
  7. आवेदक को अपनी ई-मेल आई0डी0 प्रमुख रूप से उपलब्ध करानी होगी जिसके माध्यम से अग्रिम कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी।उत्तर पुस्तिका का अवलोकन हेतु उत्तर पुस्तिका की स्कैन्ड कापी अभ्यर्थी की पंजीकृत (E-Mail ID) पर उपलब्ध कराई जायेगी।
  8. विश्वविद्यालय नियमानुसार उत्तर पुस्तिकाओं के पुर्नमूल्यांकन का कोई प्राविधान नहीं है। केवल परिनिरीक्षण (Scrutiny) एवं उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन की व्यवस्था प्राविधानित है।
  9. अभ्यर्थियों को स्क्रीन पर दिये गये निर्देशों से सहमत होते हुए आई एग्री पर क्लिक करना होगा।

Dr. B.R. AMBEDKAR UNIVERSITY, AGRA,for best performance please use chrome